AAINA LYRICS IN HINDI - The Body | Emraan Hashmi | Arko, Neha Kakkar & Tulsi Kumar




गाना: आईना
गायक: अर्को, नेहा कक्कर और तुलसी कुमार
गीतकार: अर्को
संगीतकार: अर्को

AAINA LYRICS - The Body 


मैं रहु तेरे सामने
बना ले मुझे आइना
की मेरे हर लफ़्ज़ का
तू ही इक मायना

मैं रहु तेरे सामने
बना ले मुझे आइना
की मेरे हर लफ़्ज़ का
तू ही इक मायना

तू चाहे इलज़ाम दे
या फिर कर ले गिला
सहूंगा हर दर्द मैं
जो मुझे बस तू मिला

तू है जहा पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रूबरू
मुझे मरहम मिला

और तभी तेरी आखों से उतरी
हँसी
मेरे होठों पे आके बसी
मुझे हमदम मिला

मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने

मैं रहु तेरे सामने
बना ले मुझे आइना
की मेरे हर लफ़्ज़ का
तू ही इक मायना



Thank You For Reading 

Demand your lyrics in COMMENT BOX
And SUBSCRIBE our blog for latest hindi lyrics



Previous Post
Next Post
Related Posts