PUBG Mobile के भारत वापसी पर अभी भी रहस्य बना हुआ है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में PUBG Mobile इंडिया की घोषणा की थी. इन सब के बावजूद PUBG Mobile भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसपर कुछ कन्फर्म नहीं है. अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार PUBG Mobile जल्द भारत में वापसी करने वाला है.
PUBG Mobile प्लेयर ' Dynamo’ ( Aaditya Sawant ) ने PUBG Mobile India के रिलीज को टीज किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में बताया कि गेम का ट्रेलर डबल डिजिट वाले डेट को आएगा. जबकि गेम भारत में सिंगल डिजिट वाले डेट को लॉन्च होगा.
अभी हाल-फिलहाल में गेम के लॉन्च को लेकर काफी खबरें सामने आई हैं. गेम को लेकर जबतक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जाता है. इसको भी हमलोग अभी अनऑफिशियल ही मान कर चलते हैं.
' Dynamo’ ( Aaditya Sawant ) ने गेम के फाइनल डेट को लेकर कुछ नहीं कहा है. इस वजह से हम मान सकते हैं कि PUBG Mobile India भारत में जून में लॉन्च हो सकता है. अगर ट्रेलर इसी महीने यानी अप्रैल में आता है तो हम मान सकते हैं कि गेम मई में रिलीज हो सकता है.
अगर ट्रेलर मई में आता है फिर गेम जून में रिलीज हो सकता है. आपको बता दें कि गेम के ऑफिशियल टीजर में Aaditya भी नजर आएं थे. गेम को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. उसके बाद से कंपनी लगातार भारत लॉन्च पर नजर बनाई हुई है. भारत को देखते हुए के गेम के स्पेशल वर्जन को अनाउंस किया गया था.