#Bihar_Needs_Teachers मुहिम को जम कर मिल रहा है अभ्यर्थीयो का सपोर्ट पढ़े पूरी खबर


बिहार जिले के 20 हजार से अधिक और सूबे के हजारों अभ्यर्थी सोमवार से बिहार नीड्स टीचर अभियान चला रहे है । शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।

इस खबर के प्रकाशित होने तक ट्विटर पर ##Bihar_Needs_Teachers के साथ 502k+ ट्वीट हो चुके है । इन ट्विट के जरिए अभयर्थी सरकार के कानो तक अपनी मांग पहुंचने का प्रयास कर रहे है ।



 JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR LATEST UPDATES


बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019 को लेकर अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन की शुरुआत की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सूबे में 94000 प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर 24 मई को इस ट्विटर अभियान की शुरुआत की जा रही है। दो साल से लंबित 94000 शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यह आंदोलन चलाया जाएगा। शिक्षक बहाली मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि बिहार नीड्स टीचर अभियान इसे नाम दिया गया है। शिक्षा मंत्री विधानसभा सत्र के दौरान बोले थे कि हम आप लोगों से ज्यादा चिंतित हैं। हम पांच अप्रैल को हर हाल में ब्लाइंड फेडरेशन का मेंशनिंग कराकर बहुत जल्द बहाली पूर्ण करेंगे, लेकिन अभी तक मेंशनिंग नहीं हो सका। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को हमारी कोई फिक्र नहीं है। सबसे ज्यादा रिक्त पद शिक्षकों के ही हैं, लेकिन बेहद शर्मनाक है कि 2015 के बाद अब तक शिक्षकों की बहाली नहीं की गई। बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी रोजगार के लिए भटक रहे हैं।

Previous Post
Next Post
Related Posts