RRB ग्रुप डी परीक्षाओं की तारिक जारी करने की मांग को लेकर उम्मीदवारों ने ट्विटर पे चालू किए ट्रेंड्स

RRB GROUP D EXAM DATES



रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने ट्विटर पर भारतीय रेलवे द्वारा अपने ग्रुप डी पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की मांग की है। एक ट्विटर trend (#RRC_GROUPD_EXAMDATE ) के माध्यम से , आवेदकों ने रेल मंत्री और भर्ती निकाय रेलवे भर्ती सेल या आरआरसी से आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने के लिए कहा है।


RRB एग्जाम करने मैं दिखा रहा है ढिलाई 


पिछले साल दिसंबर में रेलवे ने कहा था कि आरआरसी ग्रुप डी की परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होगी।


हाल ही में जारी एक अधिसूचना में, उम्मीदवारों के ऑनलाइन विरोध के बाद, रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी - भारतीय रेलवे की एक अन्य भर्ती शाखा - ने कहा था कि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा 23 जुलाई, 24, 26 को आयोजित की जाएगी। और 31


आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा 2019 में अधिसूचित की गई थी। कुल 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए 1,03,769 पदों के लिए पंजीकरण कराया है।


उम्मीदवारों की प्रयासों का अबतक क्या निकल फल

अबतक तो आरआरबी की तरफ से छात्रों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की गई है 




Previous Post
Next Post
Related Posts